Ratlam News: स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र! प्रिंसिपल की इस हरकत से था परेशान, क्लास रूम में… अब FIR दर्ज
Ratlam News: स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र! प्रिंसिपल की इस हरकत से था परेशान, क्लास रूम में... अब FIR दर्ज
Ratlam News/Image Source: IBC24
- रतलाम में चौंकाने वाली घटना
- स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र
- प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ मामला दर्ज
रतलाम: Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम में एक स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्र के कूदने का मामला सामने आया है जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि छात्र ने स्कूल में मोबाइल लेकर क्लास की रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस घटना के बाद, प्रिंसिपल ने छात्र को ऑफिस बुलाकर जमकर डांट-फटकार लगाई और छात्र के पिता को भी स्कूल बुलाया। छात्र को डर था कि उसके पिता को देखकर उसे और सजा मिलेगी, जिसके बाद वह स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया।
स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्र कूदा! (Ratlam school incident)
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें छात्र को प्रिंसिपल से सॉरी बोलते हुए सुना गया है। छात्र ने करीब 40 बार “सॉरी” कहा, जिसे देखकर कई लोग हैरान हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद, छात्र के परिजनों और अन्य लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कूल के बाहर करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन किया और स्कूल में ताला लगाने की भी कोशिश की।
प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ मामला दर्ज (Ratlam student suicide attempt)
Ratlam News: प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बाद मामला शांत हुआ, और शनिवार देर रात को प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम 2015 और बीएनएस (बाल श्रम व संरक्षण अधिनियम) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना ने स्कूल की प्रबंधन और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, और परिजनों की मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें
- आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं किस्मत के सितारेंम, जानें आज का राशिफल
- ‘आज किसकी बारी है…?’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक को फोन कॉल से पूछा- मुझे तो बख्श देना, फिर हुआ ऐसा की सब रह गए हैरान
- पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी, बीच मंडप में मचाया हंगामा, फिर हुआ ऐसा की देख दंग रह गए बाराती

Facebook



