Ratlam News: सड़क में अचानक बेहोश होकर गिरी 12 साल की बच्ची… फिर महिला पुलिसकर्मी ने जो किया, वो दिल छू लेगा, वीडियो हुआ वायरल

Ratlam News: सड़क में अचानक बेहोश होकर गिरी 12 साल की बच्ची… फिर महिला पुलिसकर्मी ने जो किया, वो दिल छू लेगा, वीडियो हुआ वायरल

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 03:17 PM IST

Ratlam News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 12 वर्षीय बालिका ठेले पर मूंगफली व केला बेचते हुए अचानक हुई बेहोश
  • ट्रैफिक टीआई नीलम चौगड़ ने मौके पर पहुंचकर CPR द्वारा बचाई जान
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

रतलाम: Ratlam News:  रविवार को शहर के दो बत्ती चौराहे पर मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करती एक घटना सामने आई जिसने पुलिस विभाग के मानवीय चेहरे को उजागर किया। ट्रैफिक थाना प्रभारी नीलम चौगड़ ने मौके पर बेहोश हुई एक 12 वर्षीय बालिका की जान बचाकर सभी का दिल जीत लिया। यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग महिला पुलिस अधिकारी के साहस और संवेदनशीलता की जमकर सराहना कर रहे हैं।

Read More : ट्रक ड्राइवर से महिला का अवैध संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ये काम, फिर प्रेमिका ने घरवालों संग उठाया ये खौफनाक कदम

Ratlam News:  जानकारी के अनुसार बालिका मूल रूप से नामली क्षेत्र के 12 पत्थर इलाके की रहने वाली है और वह ठेले पर मूंगफली व केला बेचकर अपने परिवार की आजीविका में सहयोग करती है। रविवार को काम के दौरान वह अचानक अस्वस्थ होकर चौराहे पर बेहोश हो गई। उसी समय संयोगवश ट्रैफिक टीआई नीलम चौगड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हालात को भांपते हुए बिना देर किए सीपीआर की प्रक्रिया शुरू की और पंच देकर बालिका को होश में लाया।

Read More : रक्षाबंधन पर पति-पत्नी से दिनदहाड़े गुंडागर्दी! फॉर्च्यूनर सवारों ने बच्चों के सामने दंपती को पीटा, पुलिस थानों के चक्कर काटते बिता राखी का दिन

Ratlam News:  लोगों का कहना है कि अगर समय पर यह सहायता नहीं मिलती तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। बालिका को होश में लाने के बाद उसे पानी पिलाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टीआई नीलम चौगड़ की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

"रतलाम बेहोश बालिका" की मदद किसने की?

"रतलाम बेहोश बालिका" की मदद ट्रैफिक थाना प्रभारी नीलम चौगड़ ने की। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सीपीआर देकर बालिका को होश में लाया।

"रतलाम बेहोश बालिका" की तबीयत क्यों बिगड़ी थी?

बालिका ठेले पर मूंगफली और केला बेचने का काम कर रही थी और अधिक गर्मी व थकावट के कारण वह चौराहे पर बेहोश हो गई।

क्या "नीलम चौगड़ वीडियो" वायरल हो गया है?

जी हां, "नीलम चौगड़ वीडियो" सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उनकी तत्परता और मानवीयता को लोग सराह रहे हैं।

क्या "रतलाम बेहोश बालिका" को अस्पताल ले जाया गया?

बालिका को प्राथमिक उपचार देने के बाद पानी पिलाया गया। गंभीर स्थिति नहीं होने पर अस्पताल ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी।

"रतलाम TI नीलम चौगड़" को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?

लोग "रतलाम TI नीलम चौगड़" की कर्तव्यनिष्ठा, मानवीयता और संवेदनशीलता की प्रशंसा कर रहे हैं। उन्हें "रियल हीरो" बताया जा रहा है।