Ratlam news: एक्शन मोड में कलेक्टर साहब, स्वयं जाकर तीस से ज्यादा पीड़ितों को उनके भूखंडों पर दिलाया कब्जा
कलेक्टर ने स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके भूखंडों पर दिलाया कब्जा Ratlam collector took major action against the land mafia in the city
The Collector took action against the land mafia and got 34 victims to take possession of their plots
Ratlam collector took major action against the land mafia in the city
रतलाम। प्रदेश मुखिया शिवराजसिंह चौहान के मंशा रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रतलाम शहर में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन द्वारा 34 पीड़ितों को उनके भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया यह कार्रवाई शहर की सूरज मल जैन कॉलोनी के समीप स्थित भूमि पर की गई, इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एसडीएम श्री संजीव पांडे तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर नायब तहसीलदार श्री केबी शर्मा श्री मनोज परमार पटवारी कोटवार भूखंड धारक मौजूद रहे।
Read More: एक्शन मोड में शिक्षा विभाग, 90 से ज्यादा हाईस्कूल-हायर-सेकंडरी के प्राचार्य को नोटिस जारी, जानिए वजह
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि 34 भूखंड धारक लंबे समय से अपने भूखंड पर कब्जे के लिए परेशान थे पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर जनसुनवाई तक शिकायत एवं आवेदन किए गए थे कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा भूखंडों की विस्तृत छानबीन करके शनिवार को उनके वास्तविक खरीदारों को भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया अपने भूखंड पाकर प्रसन्न हुए।
Read More: सिरफिरे आशिक ने लिया खौफनाक रूप, धारदार हथियार से दंपति पर किया वार, फिर नाबालिग बेटी के साथ….
दरअसल वर्ष 1994 से लेकर उसके बाद तक की अवधि में एहसान मुकाती द्वारा विभिन्न खरीदारों को भूखंड बेचे गए थे परंतु उनको कब्जा नहीं दिया जा रहा था अपने भूखंड के लिए लोग परेशान हो रहे थे आज जब उनको अपने भूखंड का कब्जा मिला है तो उन्होंने मुख्यमंत्री तथा प्रशासन दिल से धन्यवाद दिया। IBC24 से विनोद वाधवा की रिपोर्ट

Facebook



