हनुमान के नाम पर एमपी में घमासान, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उठा अश्लीलता का सवाल..सुने पूरा डिबेट

Uproar in MP in the name of Hanuman: खेल में धर्म की आड़ लेकर शुरू हुई सियासी तकरार को कांग्रेस लगातार भुनाने की कोशिश में है... लेकिन सवाल है कि कांग्रेस इस मुद्दे को तूल क्यों दे रही है। क्या अब कांग्रेस भी हिंदू सेंटीमेंट की राजनीति करेगी?

हनुमान के नाम पर एमपी में घमासान, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उठा अश्लीलता का सवाल..सुने पूरा डिबेट

National Body Building Competition in Ratlam

Modified Date: March 11, 2023 / 11:48 pm IST
Published Date: March 11, 2023 11:47 pm IST

Uproar in MP in the name of Hanuman: भोपाल। रतलाम में नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को खत्म हुए 1 हफ्ते हो गए हैं..लेकिन इसका विरोध आज भी हो रहा है…विरोध स्वरूप कांग्रेसी जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं…उनका कहना कि रतलाम में बीजेपी ने हनुमान जी का अपमान किया है…बीजेपी ने अश्लीलता फैलाई है…कांग्रेस ने अपनी बात को क्लीयर करते हुए ये भी कहा कि उनका विरोध प्रतियोगिता से नहीं है बल्कि बीजेपी की सोच से है.. बीजेपी ने भी इसका जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस खेल को खेल की भावना से न देख कर बस विरोध के लिए विरोध कर रही है… तो सच्चाई क्या..और क्यों हनुमान के नाम पर एमपी में घमासान मचा है।

रतलाम के विधायक सभागृह में 5 मार्च को हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से आईं महिला पार्टिसिपेंट ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया था। मंच पर हनुमान की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स का ये प्रदर्शन कांग्रेस को नागवार गुजरा और कांग्रेस नेताओं ने महिला खिलाड़ियों पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगा दिया। कांग्रेस का कहना है कि चैंपियनशिप के नाम पर भाजपा नेताओं ने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया है। इसके बाद से कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।

हालांकि बीजेपी भी इस मामले में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीजेपी का साफ कहना है कि खेलों को खेल भावना से ही देखना चाहिए।

 ⁠

खेल में धर्म की आड़ लेकर शुरू हुई सियासी तकरार को कांग्रेस लगातार भुनाने की कोशिश में है… लेकिन सवाल है कि कांग्रेस इस मुद्दे को तूल क्यों दे रही है। क्या अब कांग्रेस भी हिंदू सेंटीमेंट की राजनीति करेगी?

read more: #NindakNiyre: भाजपा 2024 की जंग लड़ने कर रही षटकोणीय रणनीति पर मंथन, क्या है यह रणनीति और कैसे बनेगा फिर मोदी सरकार का आधार, देखिए पूरा विश्लेषण

read more:  छत्तीसगढ़ में अपराधी चुस्त, पुलिस हो गई सुस्त ? लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल, अपराध पर सियासी बवाल..सुनिए ​​डिबेट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com