Ratlam News
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह घटना रतलाम के डॉल्फिन स्विमिंग पूल की है, जहां एक लड़के की पूल में डूबे से मौत हो गई। वहीं, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे की एक युवक स्विमिंग पुल में छलांग लगा रहा है उसी समय उसका पैर पूल के पास बैठे एक दुसरे लड़के के मूंह पर उसका पैर लग जाता है और वो सीधे स्विमिंग पूल में गिर जाता है। वहीं, पूल में गिरते ही उसकी मौत हो जाती है।
घटना के बाद लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोछित कर दिया। मृतक लड़के का नाम अनिकेत तिवारी बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है, कि अनिकेत के मुंह पर दुसरे युवक का पैर लगने की वजह से वह बेहोश होकर पूल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसमें युवक के साथ-साथ स्विमिंग पूल प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है।