Indian Railways earmarks seats for differently-abled passengers in mail and express trains
Read this news before traveling:भोपाल : रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर डिविजन में काम के चलते कुछ ट्रेनें को किया गया निरस्त, कटनी बीना रूट पर तीसरी लाइन बिछाने के काम के चलते कई ट्रेनों को किया गया रद्द, वही कुछ ट्रेनों के रूट को किया गया डायवर्ट। जिसमे से भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 2-3 सितंबर को रहेंगी रद्द, वही दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 3-4 सितंबर को निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 2 और 3 सितंबर, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 3 सितंबर और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 4 सितंबर तक रहेगी निरस्त। यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए रेलवे द्वारा ये फैसला किया गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ पहुंचे झारखंड के विधायक, सीएम भूपेश बोले- भाजपा कर रही हॉर्स ट्रेडिंग हम करेंगे सुरक्षा