Record voting in MP : मध्यप्रदेश में इस बार हुआ रिकॉर्ड मतदान..! नक्सल प्रभावित जिले का वोट प्रतिशत जानकर चौंक जाएंगे आप भी, मतदाताओं में रहा गजब का उत्साह
Record voting in MP : इस बार एमपी में रिकॉर्ड मतदान हुआ और लोकतंत्र के पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
India News Today 18 November Live Update
Record voting in MP : भोपाल। शुक्रवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से रिकॉर्ड मतदान हुआ। दोनों की राज्यों में 300 विस सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले दूसरे चरण का तो एमपी में पहले चरण में ही मतदान खत्म हुआ। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में पूरी कैद हो गई है। इस सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसबंर को होगा जिसका इंतजार एमपी की जनता को बेसब्री से है। बता दें कि इस बार एमपी में रिकॉर्ड मतदान हुआ और लोकतंत्र के पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
एमपी में रिकॉर्ड मतदान
Record voting in MP : बता दें कि बीते चार चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान इस साल हुआ हैं। राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर औसतन 66 प्रतिशत मतदान हुआ है तो आर्थिक राजधानी इंदौर की नौ सीटों पर औसतन 73 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े हैं। रात 11 बजे तक अंतिम आंकड़े नहीं आ सके। चुनाव आयोग के एप वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। चौंकाने वाली बात ये रही कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
बुजुर्गों में भी दिखा मतदान का उत्साह
हटा के घोघरा गांव से लोकतंत्र की बेहतर तस्वीर लोकतंत्र पर्व के दिन हटा ब्लाक के आदिवासी अंचल घोघरा से एक अच्छी तस्वीर सामने आई। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियारानी आदिवासी ने मतदान करने के लिए करीब 6 किलोमीटर का पैदल सफर पूरा किया। भुरखेड़ा गांव निवासी यह बुजुर्ग महिला गांव से घोघरा गांव के मतदान केंद्र पँहुची और मतदान के बाद पैदल वापिस लौटी,इस दौरान बुजुर्ग महिला को थकान भी हुई तो रास्ते मे बैठते रुकते वे वापिस गांव पहुंची। बुजुर्ग महिला ने मतदान के प्रति एक मिसाल पेश की।


Facebook



