Shahdol Regional Industry Conclave : 16 जनवरी को शहडोल में होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव.. औद्योगिक विकास को मिलेंगे नए आयाम, सीएम ने दी जानकारी
Shahdol Regional Industry Conclave : एमपी के शहडोल में 16 जनवरी 2025 को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) का आयोजन होगा।
Sevarkhedi-Silarkhedi Project | Source : Mohan Yadav X
भोपाल। Shahdol Regional Industry Conclave : एमपी के शहडोल में 16 जनवरी 2025 को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) का आयोजन होगा। इसके बाद भोपाल में फरवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में औद्योगिक विकास को नए आयाम मिलेंगे। औद्योगिक और प्राकृतिक समृद्धि के केंद्र शहडोल में निवेशकों को नए अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा शहडोल जिला अपनी खनिज संपदा, ऊर्जा क्षमताओं, धार्मिक महत्व, प्राकृतिक सौंदर्य और पुरातात्विक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव न केवल निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। यह कदम क्षेत्र की समग्र प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक साबित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा शहडोल, अपने प्रचुर खनिज संसाधनों के लिए देश भर में जाना जाता है। सोहागपुर कोलफील्ड, भारत के सबसे पुराने और समृद्ध कोयला खदान क्षेत्रों में से एक है। शहडोल को ऊर्जा क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने के लिए सरकार ने कई परियोजनाओं की शुरुआत की। विशेष रूप से गैस आधारित उद्योगों और हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए निवेशकों को आकर्षित करने की योजना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की रीवा, शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर के उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा स्टार्ट-अप के लिए युवा उद्यमियों को तैयार करेंगे। राज्य सरकार उन्हें स्व-रोजगार के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध करायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” प्रारंभ मिशन से युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा प्रदान कर उन्हें अत्म-निर्भर बनाएंगे।

Facebook



