DR 4% Hike Pensioners : आचार संहिता से पहले पेंशनर्स को राहत, DR में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, राज्य सरकार ने किया ऐलान
DR 4% Hike Pensioners: सरकार ने साढ़े चार लाख पेंशनर्स को भी इतना ही भत्ता दिए जाने के आदेश जारी कर दिए है।
DR 4% Hike Pensioners
DR 4% Hike Pensioners : भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 आचार संहिता लगने से पहले मोहन यादव सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी है। एमपी सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने (DA Hike) का फैसला किया है। जिसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।
पेंशनर्स के डीआर में इजाफा
DR 4% Hike Pensioners : वहीं बता दें कि आचार संहिता कुछ घंटे पहले एक और बड़ा फ़ैसला राज्य सरकार की ओर से लिया गया है। सरकार ने साढ़े चार लाख पेंशनर्स को भी इतना ही भत्ता दिए जाने के आदेश जारी कर दिए है। आदेश में पेंशनर्स को 1 मार्च 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता दिए जाने के आदेश दिए गए। अब अप्रैल की पेंशन में इसका भुगतान किया जाएगा।


महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब 46% की दर से भुगतान होगा। पहले अब 42 फ़ीसदी मिलता था अब उसकी जगह 46 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता। बढ़ा हुआ भत्ता 1 मार्च 2024 से माना जाएगा अप्रैल महीने में होगा भुगतान। राज्य सरकार द्वारा शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में जुलाई, 2023 से 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वित्त विभाग द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में 4% वृद्धि का निर्णय लिया गया है। इस वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी। इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा। प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों को बधाई।

Facebook



