Kawardha Crime News| Image Source: IBC24 File Photo
रीवा। Rewa Road Accident: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मनगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सभी यात्री प्रयागराज से वापस लौट रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण ड्राइवर को अचानक झपकी आना था, जिसके चलते उसने कार से नियंत्रण खो दिया और ट्रक से टकरा गई।
Rewa Road Accident: घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मनगवां थाना क्षेत्र के इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।