rewa news/ image source: IBC24
Rewa Fire News: रीवा: मध्यप्रदेश के जिले के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र संजय गांधी अस्पताल में आज अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
संजय गांधी अस्पताल में लगी आग https://t.co/UbN3TcOVX2
— IBC24 News (@IBC24News) December 14, 2025
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आग किस कारण लगी, फिलहाल यह अज्ञात है और इसकी जांच की जा रही है। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Rewa Fire News: सौभाग्यवश, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और अस्पताल के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया।
Rewa Fire News: अस्पताल के अधिकारी और फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने के साथ-साथ नुकसान का आंकलन कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मुख्य बिल्डिंग के एक हिस्से में लगी थी, लेकिन समय पर प्रतिक्रिया से बड़ा नुकसान टल गया।