रीवा: Manish Dubey Like Case in Madhya Pradesh देश में इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य और सीमा हैदर के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। मामले में रोजाना नए अपडेट्स आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं पत्नियों को पति वापस बुला लिया। लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के रीवा से मनीष दुबे जैसा मामला सामने आया है। जी हां यहां एक शादीशुदा युवक ने शादी के 24 साल बाद पत्नी को छोड़ दिया और दूसरी महिला के साथ शादी कर ली। वहीं, पति की करतूतों की जानकारी जब पहली पत्नी को लगी तो वह ससुराल पहुंच गई और इसके बाद महिला के पति व उसके परिवार के अन्य लोगो ने गांव वालो के सामने ही महिला के साथ मारपीट कर दी।
Manish Dubey Like Case in Madhya Pradesh दरअसल यह मामला जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जोड़ौरी का है। बैकुंठपुर खैरा गांव की निवासी ममता पटेल का विवाह 26 बर्ष पूर्व पास के ही गांव जोडौरी में अशोक पटेल के साथ संपन्न हुआ था। इसके कुछ साल बाद दंपत्ति अपने बच्चो को लेकर महाराष्ट्र के अकोला में रहने लगा। 20 वर्ष महाराष्ट्र में रहने के बाद पति अशोक पटेल अपनी पत्नी और 3 बच्चो को छोड़कर वापस अपने गांव जोडौरी आ गया। बीते 2 साल पहले महिला के पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया और कोर्ट में जाकर डाइवोर्स के लिए अवेदन दे दिया।
read more : इस प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की हुई मौत, CM ने जताया शोक
29 जून को पति ने मंदिर में रचाई दूसरी शादी शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंची पीड़िता ममता पटेल ने बताया की उसके पति अशोक पटेल ने 2 साल पहले केस करते हुए कोर्ट में डाइवोर्स के लिए आवेदन दिया था। लेकीन बीते 29 जून को अशोक ने चोरी छिपे मंदिर जा कर दूसरी शादी कर ली। कुछ दिन बाद जब इस बात की जनकारी महिला को हुई तो 11 जुलाई को पीडिता अपने पिता और बच्ची को लेकर अपने ससुराल जोडौरी पहुंच गई। तभी वहां पर उपस्थित महिला के पति अशोक पटेल ने पूरे घर में चारो ओर से तालाबंदी कर दी।
महिला ने जब अपने पति से खुद के होते हुए दूसरी शादी के बारे में पूछा और ससुराल में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़ी तो पति और परिवार के अन्य सदस्यो ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। 11जुलाई को घर गई महीला तो पति के परिवात वालो ने पीटा पीड़िता के पति के द्वारा की गई मरपीट का आंशिक वीडियो और कुछ तस्वीरे पीड़िता ने मीडिया से साझा की है।