उत्तर प्रदेश के अमेठी में घर में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला

उत्तर प्रदेश के अमेठी में घर में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 11:37 AM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 11:37 AM IST

अमेठी (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में सोमवार को एक विवाहिता का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक दुर्गापुर थाना पीपरपुर निवासी सपना (25) का शव आज घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। सपना की शादी को दो साल हो गए हैं।

पीपरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया गया है।

उन्होंने बताया कि साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

भाषा सं जफर शोभना सुरभि

सुरभि