बेटे ने जड़ा डेब्यू मैच में शानदार शतक तो पिता निकले कांवड़ यात्रा पर, बोले ‘भगवान भोलेनाथ से मांगेंगे आशीर्वाद’..

बेटे ने जड़ा डेब्यू मैच में शानदार शतक तो पिता निकले कांवड़ यात्रा पर, बोले ‘भगवान भोलेनाथ से मांगेंगे आशीर्वाद’..

Cricketer Yashasvi jaiswal Father on Kanwar Yatra

Modified Date: July 15, 2023 / 10:43 pm IST
Published Date: July 15, 2023 10:43 pm IST

उत्तरप्रदेश: कैरिबियाई देश में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला जीत लिया है। (Cricketer Yashasvi jaiswal Father on Kanwar Yatra) भारत ने पहला टेस्ट 141 रन और एक पारी से अपने नाम किया है। वही इस जीत के हीरो रहे भारत के सलामी बल्लेबाज और टेस्ट मुकाबले में पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल।

देखें विंडीज के खिलाफ भारत की जीत के बाद कैसे दिखता है WTC का प्वाइंट टेबल..

यशस्वी ने अपने पहले ही मैच में सभी को प्रभावित किया। उन्होंने ना सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की बल्कि शानदार 171 रन भी बनाएं। यशस्वी के इस प्रदर्शन से भारत में क्रिकेट प्रशंसकों में ख़ुशी का माहौल है। वही बेटे के प्रदर्शन के बाद परिवार भी फूले नहीं समा रहा।

 ⁠

गदर 2 के फैंस के लिए खुशखबरी, जानकर नहीं होगा यकीन…

वही इन सबके बीच खबर है कि बेटे यशस्वी के इस कामयाब पारी से गदगद उनके पिता भगवान् भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने कांवड़ यात्रा पर निकल चुके है। यशस्वी जयसवाल के पिता अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर उत्तराखंड जाएंगे। बहरहाल, (Cricketer Yashasvi jaiswal Father on Kanwar Yatra) सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल के पिता की कांवड़ यात्रा की तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यशस्वी जयसवाल के पिता के इस कांवड़ यात्रा की सबसे खास बात यह है कि वह उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर उत्तराखंड जाएंगे। पूछ्ने पर उन्होंने कहा कि वह बेटे के लिए भगवान शंकर से आशीर्वाद मांगेंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown