Today Breaking News And Live Update 01 Dec. 2025
Today Breaking News And Live Update 01 Dec. 2025: नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। विपक्षी दल एसआईआर, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार चाहती है कि सत्र में वंदे मातरम् पर चर्चा की जाए। सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। राज्यसभा में SIR को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने चुनाव सुधार पर चर्चा की मांग रखी, जिसके कारण लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। शून्यकाल और स्पेशल मेंशन के बाद सभापति सीपी राधाकृष्णन ने कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
आज से संसद का शीतकालीन सत्र, PM मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत https://t.co/JNu2wbqLtR
— IBC24 News (@IBC24News) December 1, 2025