MLA Narendra Prajapati: भाजपा विधायक के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हंगामा, दो युवकों ने की विधायक से गाली-गलौज, वीडियो वायरल
MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral: कार्यक्रम में पहुंचे दो युवकों ने शराब के नशे में विधायक के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- हनुमान मंदिर परिसर में जन्मदिन मना रहे थे विधायक नरेंद्र प्रजापति
- लोगों ने बीच-बचाव किया और एक युवक को पकड़ लिया
- पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
Rewa News: मनगवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान हंगामे का मामला सामने आया है। (MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral)
कार्यक्रम में पहुंचे दो युवकों ने शराब के नशे में विधायक के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूरानाथ हनुमान मंदिर परिसर में जन्मदिन मना रहे थे विधायक नरेंद्र प्रजापति
घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। विधायक नरेंद्र प्रजापति सूरानाथ हनुमान मंदिर परिसर में अपना जन्मदिन मना रहे थे। (MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral) इसी दौरान रिंकू सिंह और गुड्डू उर्फ गड़ासा शराब के नशे में वहां पहुंचे और अभद्र व्यवहार करने लगे। आरोप है कि दोनों युवकों ने विधायक को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की।

लोगों ने बीच-बचाव किया और एक युवक को पकड़ लिया
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। (MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral) घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
विधायक की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।(MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral) फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- Ajit pawar plane crash: अजित पवार का प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट शांभवी पाठक ने दादी को भेजा था संदेश, ग्वालियर में उनके घर पहुंची IBC24 की टीम ने की बातचीत …देखें
- राज्य बदलते ही बदल जाती थी मुस्लिम लड़कियों की पहचान, हिंदू युवती बताकर लाखों में होती डील, मामला जान आपके उड़ जाएंगे होश
- Durg Murder News: दुर्ग में युवक का अपहरण कर होटल में की हैवानियत, इलाज के दौरान मौत, NSUI का पदाधिकारी और भिलाई कांग्रेस नेता के समर्थक बताए जा रहे आरोपी
- NCP Political Future: अजित पवार के निधन के बाद फिर शरद पवार संभालेंगे NCP की कमान! प्रफुल्ल, छगन, सुनेत्रा, पार्थ में से किसका सबसे आगे नाम?


Facebook


