Private Video Leaked: प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी! शादीशुदा महिला से जबरदस्ती बनाया संबंध, फिर अश्लील क्लिप पति के व्हाट्सएप पर भेजकर…

Private Video Leaked: प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी! शादीशुदा महिला से जबरदस्ती बनाया संबंध, फिर अश्लील क्लिप पति के व्हाट्सएप पर भेजकर...

Private Video Leaked/Image SOurce: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रीवा में सनसनीखेज मामला
  • फरार आरोपी को हनुमना पुलिस ने दबोचा
  • दुष्कर्म और अश्लील वीडियो का आरोपी गिरफ्तार

रीवा: Private Video Leaked:  हनुमना पुलिस ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 18 जून 2025 को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने घर पर अकेली थी तब आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा उसके घर आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार जबरन संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।

श्लील वीडियो और दुष्कर्म… (Private Video Leaked Rewa)

विवाह के बाद जब पीड़िता मायके गई तो आरोपी लगातार फोन और व्हाट्सएप पर धमकियां देता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाता रहा। 9 जून 2025 को आरोपी ने पीड़िता के पति के व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर थाना हनुमना में धारा 64, 64(2)एफ, 351(2) बीएनएस, एवं 67, 67A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

फरार आरोपी गिरफ्तार (Sexual assault Rewa)

Private Video Leaked:  घटना के बाद से आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा उर्फ लालू फरार था। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी रही और 3 दिसंबर 2025 को दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी सची पाठक, मऊगंज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और जांच प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।

यह भी पढ़ें

 

 

“Private Video Leaked रीवा में क्या हुआ?”

रीवा के हनुमना थाना क्षेत्र में आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी दी गई।

“Private Video Leaked आरोपी को कब गिरफ्तार किया गया?”

फरार आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा को पुलिस ने 3 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया।

“Private Video Leaked मामले में कौन-कौन से कानून लागू हुए?”

इस मामले में धारा 64, 64(2)एफ, 351(2) बीएनएस, एवं 67, 67A आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई और कानूनी कार्रवाई जारी है।