Rewa Medical College: नर्सिंग छात्राओं से अमर्यादित व्यवहार करता था सहायक प्राध्यापक, कॉलेज में मचा बवाल! प्रोफ़ेसर डॉ. मोहम्मद अशरफ सस्पेंड, जांच के बाद सामने आई पूरी कहानी

Rewa Medical College: नर्सिंग छात्राओं से अमर्यादित व्यवहार करता था सहायक प्राध्यापक, कॉलेज में मचा बवाल! प्रोफ़ेसर डॉ. मोहम्मद अशरफ सस्पेंड, जांच के बाद सामने आई पूरी कहानी

Rewa Medical College: नर्सिंग छात्राओं से अमर्यादित व्यवहार करता था सहायक प्राध्यापक, कॉलेज में मचा बवाल! प्रोफ़ेसर डॉ. मोहम्मद अशरफ सस्पेंड,  जांच के बाद सामने आई पूरी कहानी

Rewa Medical College/Image Source: IBC24

Modified Date: July 14, 2025 / 09:28 pm IST
Published Date: July 14, 2025 9:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 80 नर्सिंग छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोप,
  • डॉ. मोहम्मद अशरफ सस्पेंड,
  • कॉलेज में मचा बवाल, 

रीवा: Rewa News: नर्सिंग छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप में ENT विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद अशरफ निलंबित। रीवा मेडिकल कॉलेज में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां ENT विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद अशरफ को नर्सिंग छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप में डीन द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

Read More : नाबालिग बेटी के भागने पर मां-बाप ने किया पिंडदान, पिता ने मुंडन कर जताया शोक, दृश्य देख हर कोई रह गया हैरान

Rewa Medical College: नर्सिंग कॉलेज की करीब 80 छात्राओं ने डॉ. अशरफ पर मानसिक प्रताड़ना और अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगाए थे। छात्राओं की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। नर्सिंग छात्राओं के साथ एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन द्वारा जांच समिति का गठन किया गया था। जांच समिति ने छात्राओं के बयान और तथ्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट डीन को सौंपी जिसमें डॉ. मोहम्मद अशरफ को दोषी पाया गया।

 ⁠

Read More : Mud Rally Viral Video: बैन के बाद भी मड रैली का रोमांच जारी, उफनती नदी में खतरनाक स्टंट करते युवाओं के वीडियो वायरल, जोखिम में डाल रहे जिंदगी

Rewa Medical College: रिपोर्ट आने के बाद डीन ने तुरंत प्रभाव से डॉक्टर अशरफ को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस मामले में आगे की अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। छात्राओं की ओर से यह मांग भी उठाई जा रही है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सख्त प्रणाली लागू की जाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।