Reported By: Harpreet Kaur
,Mud Rally Viral Video/Image Source: IBC24
Bhopal News: Mud Rally Viral Video: मड रैली पर प्रशासन और पुलिस की सख्त पाबंदी के बावजूद, शहर के कई हिस्सों में उत्साही युवा स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं। IBC 24 के पास ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें युवाओं को बेखौफ होकर स्टंट करते और खतरनाक करतब दिखाते देखा जा सकता है। यह न केवल इन युवाओं के जीवन के लिए खतरा बन रहा है, बल्कि राहगीरों और अन्य लोगों की भी जान को गंभीर जोखिम में डाल रहा है।
Mud Rally Viral Video: वीडियो में युवाओं को बिना किसी सुरक्षा उपकरण और सावधानी के उफनती नदियों को पार करते, जंगल के बीच खतरनाक स्टंट करते और सड़कों पर हाईस्पीड में हंगामा करते हुए दिखाया गया है। एक वीडियो में तो युवा जिप्सी वाहन में उफनती नदी पार करते नजर आ रहे हैं जो किसी भी वक्त जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है। भोपाल में बारिश के मौसम में मड रैली का आयोजन बड़े पैमाने पर होता था जिसमें हजारों युवा हिस्सा लेते थे।
Mud Rally Viral Video: लेकिन शहर के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र और टाइगर जैसे वन्य जीवों के आवासीय कॉरिडोर के संरक्षण के लिए प्रशासन ने मड रैली पर प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद इसके, इन प्रतिबंधों को दरकिनार कर ये युवा छुपकर भी यह खतरनाक खेल जारी रखे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को इस मामले में सख्ती बरतने और ऐसे खतरनाक स्टंटिंग करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि न केवल इनके बल्कि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।