Publish Date - July 14, 2025 / 09:02 PM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 09:02 PM IST
Chhatarpur News/image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
नाबालिग बेटी के भागने पर माता-पिता ने किया पिंडदान,
पिता ने करवाया मुंडन,
हाईवे पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने समझाया,
छतरपुर: Chhatarpur News: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढड़ारी गांव से एक चौंका देने वाला और भावनात्मक मामला सामने आया है। गांव की एक नाबालिग लड़की के एक युवक के साथ घर से भाग जाने के बाद आहत माता-पिता ने बेटी को मृत मान लिया और उसका पिंडदान कर दिया। यही नहीं पिता ने बेटी की मृत्यु के शोक में अपना मुंडन भी करवा लिया।
Chhatarpur News: इस दौरान हाईवे किनारे आयोजित इस धार्मिक क्रिया को देखने भारी संख्या में लोग जुट गए। दृश्य इतना भावुक था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया। परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बेटी को लक्ष्मण साहू नामक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए माता-पिता को समझाया और उन्हें थाने ले जाया गया।
Chhatarpur News: पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि लड़की और आरोपी युवक की तलाश तेजी से जारी है और जल्द ही लड़की को सकुशल वापस लाया जाएगा। साथ ही आरोपी लक्ष्मण साहू के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।