Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां पूरे देश में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल होता है, वहीं अनूपपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सरकारी मर्यादा पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के कलेक्टर ने दो दिन पूर्व सभी शासकीय कार्यालयों को निर्देशित किया था कि वे कार्यालयों में लाइटिंग कर सजावट करें एवं 15 अगस्त को विधिवत रूप से ध्वजारोहण करें।
Read More : स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे छात्रों को रफ्तार तेज वाहन ने कुचला, एक की मौत, दो घायल
Rewa News: यह आदेश राज्य शासन की मंशा के अनुरूप था ताकि सरकारी संस्थानों के माध्यम से आमजन में राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित हो। लेकिन इन निर्देशों की खुलेआम अवहेलना करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में न तो लाइटिंग की गई और न ही 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया गया। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब यह कार्यालय नियमित रूप से संचालित होता है और स्पष्ट रूप से एक अलग भवन में स्थित है।
Rewa News: इस लापरवाही पर जब जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने पहले गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि ध्वजारोहण मार्तंड क्रमांक 3 में किया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय उक्त स्थान से भिन्न है और वहां अलग से ध्वजारोहण किया जाना चाहिए था। जिला शिक्षा अधिकारी ने अंततः माना कि ध्वजारोहण किया जाना चाहिए था हम इस संबंध में BEO से बात करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी पर क्या कार्रवाई की जाती है।