Rewa News: खुलेआम शराबखोरी कर रहे शराबियों पर चला पुलिस का डंडा, जाम छलकाते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Rewa News: खुलेआम शराबखोरी कर रहे शराबियों पर चला पुलिस का डंडा, जाम छलकाते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Rewa News
रीवा।Rewa News: शहर में इन दिनो हर शराब के हर एक ठेके के सामने में शाम होते ही शराबियो का जमावाडा लग जाता है। शराबी खुलेआम सड़क किनारे जाम छलकाते दिखाई देते हैं जिसके चलते वहां से गुजरने वाले आम नागरिक और महिलाएं अकसर परेशान होती है। इसके अलावा शराब दुकानों के बाहर शराब पीने के बाद शराबी आए दिन विवाद की स्थिती निर्मित होती है। बता दें कि बीते मंगलवार को सिरमौर चौराहे पर स्थित शराब ठेके के बाहर ओवर ब्रिज के नीचे शराब खोरी कर रहे शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था,जिसमे नशे की हालत में एक यूवक ने ठेले संचालक के साथ मारपीट की थी।
Rewa News: इस घटना को पुलिस की टीम ने संज्ञान में लिया और बुधवार की रात अचानक शराब ठेके के बाहर दबिश दे दी। इस दौरान जाम छलका रहे शराबी अपना-अपना जाम छोड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने शराबियों को खदेड़ा और जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान कुछ शराबियों को पुलिस ने पकड़ा तो वह निर्वस्त्र होकर ही भागने लगे लेकिन पुलिस उन्हें पकड़कर हवालात ले गई और जमकर खातिरदारी की।

Facebook



