Rewa Train Viral Video: चलती ट्रेन में चोरों की जमकर पिटाई! रंगे हाथों पकड़े जाने पर यात्रियों ने दी ये सजा, जानबचाकर ट्रेन से कूदकर भागे, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

Rewa Train Viral Video: चलती ट्रेन में चोरों की जमकर पिटाई! रंगे हाथों पकड़े जाने पर यात्रियों ने दी ये सजा, जानबचाकर ट्रेन से कूदकर भागे, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 01:22 PM IST

Rewa Train Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 2. ट्रेन में चोरी पकड़ी गई,
  • यात्रियों ने चोरों को पीटा,
  • मैहर स्टेशन पर भाग खड़े हुए,

रीवा: Rewa Train Viral Video: रीवाकमलापति सुपरफास्ट ट्रेन में कीमती सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों की यात्रियों ने जमकर धुनाई का वीडियो सामने आया है। घटना 20 नवंबर की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब सामने आया है।

ट्रेन में चोर पकड़े गए (Rewa train theft)

Rewa Train Viral Video: यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को पहले तो एक यात्री की चांदी की चैन चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके बाद अन्य यात्रियों ने भी चोरों पर हाथ साफ किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पकड़े गए चोर खुद को गंज बसौदा का निवासी बता रहे थे।

 

यात्रियों ने किया जमकर पिटाई (Rewa railway news)

Rewa Train Viral Video: ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चोरी गया सामान मौके पर ही चोरों से बरामद कर लिया। इस दौरान यात्रियों ने उनकी जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान जब ट्रेन मैहर स्टेशन पर पहुंची, तो मौका पाकर तीनों चोर पिटाई से बचने के लिए ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत जीआरपी में दर्ज नहीं कराई गई, जिससे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें

“रीवा कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन चोरी” में क्या हुआ?

तीन चोर यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रंगे हाथ पकड़कर यात्रियों ने पिटाई की।

“रीवा ट्रेन चोरी चोर” कौन थे और कहाँ से थे?

पकड़े गए चोर खुद को गंज बसौदा का निवासी बता रहे थे और उनके खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई।

“रीवा सुपरफास्ट ट्रेन चोरी वीडियो” कैसे वायरल हुआ?

यात्रियों ने चोरों पर पिटाई का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।