Rewa Violence: जयस्तंभ चौक पर बवाल, दो पक्षों में विवाद के बाद युवक की मौत, शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

जयस्तंभ चौक पर बवाल, दो पक्षों में विवाद के बाद युवक की मौत..Rewa Violence: Chaos at Jayastambh Chowk, young man dies after a dispute between

Rewa Violence: जयस्तंभ चौक पर बवाल, दो पक्षों में विवाद के बाद युवक की मौत, शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

Rewa Violence | Image Source | IBC24

Modified Date: June 29, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: June 29, 2025 7:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रीवा में मारपीट के बाद युवक की मौत,
  • सड़क पर शव रखकर हंगामा,
  • परिजनों ने किया चक्काजाम,

रीवा: Rewa Violence: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक में सोमवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

Read More : Jabalpur Conversion Case: आर्मी कैप्टन बहू आकांक्षा अरोरा का सनसनीख़ेज आरोप, शादी से पहले कराया जबरन धर्म परिवर्तन, पति-ससुराल वाले गिरफ्तार

Rewa Violence: मृतक की पहचान ऋतुराज सोंधिया के रूप में हुई है जो रविवार शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद और मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों के अनुसार ऋतुराज को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऋतुराज की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और न्याय की मांग करते हुए शव को जयस्तंभ चौक पर रख कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है।

 ⁠

Read More : Bhopal Gangwar: राजधानी में गैंगवॉर का खूनी खेल! गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने की खुलेआम गोलीबारी, युवक की मौत, असली निशाना था राजा खटीक

Rewa Violence: परिजनों का यह भी आरोप था कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार समझाइश दी जाती रही। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।