Rewa Viral Video: पड़ोसी युवक संग इस हाल में मिली लड़की, मां-बाप ने रंगे हाथों पकड़ा तो मचा हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

Rewa Viral Video: पड़ोसी युवक संग इस हाल में मिली लड़की, मां-बाप ने रंगे हाथों पकड़ा तो मचा हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

Rewa Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुंबई से लापता किशोरी रीवा में मिली
  • पड़ोसी युवक के साथ दिखी
  • लापता किशोरी को माता-पिता ने पकड़ा

रीवा: Rewa Viral Video: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुंबई से लापता 15 वर्षीय किशोरी अपने पड़ोसी युवक के साथ रीवा में देखी गई। जानकारी के अनुसार, रीवा निवासी युवक दुर्गेश बुझवा, जो मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत था किशोरी को लेकर 20 अक्टूबर 2025 को वहां से फरार हो गया था।

घटना की सूचना मिलते ही किशोरी के माता-पिता मुंबई से रीवा पहुंचे और मौके पर अपनी बेटी को पकड़ लिया। इस दौरान युवक मौके से फरार हो गया, जबकि किशोरी युवक के साथ जाने की ज़िद पर अड़ गई। मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

Rewa Viral Video: माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोरी के पिता कृपा शंकर यादव, निवासी प्रयागराज (मेजा रोड) हैं और मुंबई में रहकर कार्य करते थे। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी रिपोर्ट मुंबई में दर्ज थी। फिलहाल किशोरी को उसके माता-पिता के साथ भेज दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार युवक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें

 

रीवा साईं मंदिर किशोरी मामला क्या है?

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साईं मंदिर के पास मुंबई से लापता 15 वर्षीय किशोरी अपने पड़ोसी युवक के साथ देखी गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

रीवा साईं मंदिर किशोरी मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने किशोरी को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है और आरोपी युवक दुर्गेश बुझवा की तलाश जारी है। किशोरी की गुमशुदगी रिपोर्ट मुंबई में दर्ज थी।

रीवा किशोरी और युवक का संबंध क्या बताया जा रहा है?

युवक दुर्गेश बुझवा मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और वही किशोरी का पड़ोसी था। दोनों 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई से साथ फरार हो गए थे।