Wife Killed Her Husband/ Image Credit: IBC24
रीवा। Wife Killed Her Husband: रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत हरदी गांव में बीती रात पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पत्नी ने अपनी सास को बताया कि, पति की तबियत ठीक नहीं लग रही है। मां ने जाकर बेटे को नजदीक से देखा तो बेटा मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद घरवालों को सूचना दी गई। आस पड़ोस के लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
वहीं घटना की जानकारी देते मृतक मोहन साकेत के पिता शंभू साकेत ने बताया कि, घटना करीब रात 8 बजे की हल्की- हल्की बारिश हो रही थी। घर के सभी सदस्य सो गए थे। तभी बहु अपनी सास के पास आ कर बोली कि आपके बेटे की तबीयत ठीक नहीं लग रही है। जिसके बाद तत्काल पड़ोसियों को बताया और हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक बेटे की मृत्यु हो चुकी थी।
सास ने कहा तुमने मेरे बेटे को मार डाला है। क्योंकि परिजनों को पहले से पता था कि बहु कई सालों से घर में किसी गैर मर्द को बुलाया करती थी। जिसका नाम भूरा मुड़हा है और पड़ोस के गांव महाडांड़ी का निवासी था उसको भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक युवक के तीन बच्चे है जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। युवक की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व लक्ष्मी साकेत से ग्राम पड़खुरी जिला सीधी में हुई थी।
Wife Killed Her Husband: मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है और आरोपी पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आए हुए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।