Gwalior News : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले पत्थरबाज़ को RPF ने रंगे हाथ पकड़ा, अप्रैल महीने से हो रही थी पथराव की घटनाएं
Gwalior News : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले पत्थरबाज़ को RPF ने रंगे हाथ पकड़ा, अप्रैल महीने से हो रही थी पथराव की RPF caught stone pelters red handed on Vande Bharat Expressघटनाएं
9 Naxalite Arrested in CG
ग्वालियर : Vande Bharat Express ग्वालियर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला माज़िद खान नाम का शख्श पकड़ाया। RPF ने बानमौर के पास पत्थरबाज़ को रंगे हाथों पकड़ा गया। बानमौर का रहने वाले माज़िद खान को RPF के जवानो ने रंगेहाथ पकड़ा है। इस पत्थरबाज़ी से एक्सप्रेस का शीशा टूट गया है।
बता दें कि अप्रैल महीने से ही वंदे भारत पर लगातार पथराव की घटना खबरे सामने आ रही थी। शिकायत के बाद पुलिस सहित RPF इस पत्थरबाजों की तलाश में जुट गई थी। इस पथराव से अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस के लगभग 35 विंडो बुरी तरह से टूट चुकें हैं।
Vande Bharat Express माजिद खान के साथ पुलिस ने ग्वालियर में ट्रेक पर पत्थर जमाने वाले 7 नाबालिग को भी RPF ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वे पत्थरबाजी क्यों कर रहे थे।

Facebook



