स्कूल में छात्रों को तिलक लगाकर नहीं आने देने पर हुआ हंगामा, हिन्दू संघठनों के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रशासन का किया विरोध, जानें पूरा मामला
स्कूल में छात्रों को तिलक लगाकर नहीं आने देने पर हुआ हंगामा:Ruckus in school for not allowing students to come with tilak
Ruckus in school for not allowing students to come with tilak : आगर मालवा। आगर मालवा जिले के ग्राम डोंगरगांव में एक निजी स्कूल में छात्रों को तिलक लगाकर नहीं आने देने पर हंगामा हो गया। छात्रों के तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश नहीं करने देने की जानकारी लगने पर हिन्दू संघठनो के पदाधिकारीयो ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। बाद में सोयत पुलिस की मौजूदगी में स्कूल प्राचार्य ने प्रतिबंध नहीं होने का लिखित में आश्वासन दिया।
Ruckus in school for not allowing students to come with tilak : जानकारी के अनुसार आगर मालवा जिले के ग्राम डोंगरगांव में स्थित जय किसान उच्चतर माध्यमिक स्कूल में बीते दो तीन दिनों से छात्रों को तिलक लगाकर आने से प्राचार्य द्वारा रोका जा रहा था। छात्रों के अनुसार आज भी कुछ छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्राचार्य ने उन्हें रोक दिया। छात्रों के अनुसार कुछ छात्रों का मुंह धुलाकर स्कूल में प्रवेश दिया गया जबकि 2 छात्रों ने इसका विरोध करते हुए हिन्दू संघठनो को जानकारी दी। जिसके बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता स्कूल में पहुंचे और इस पर अपना विरोध दर्ज कराया।
नेताओ से बहस के दौरान प्राचार्या तिलक लगाने वाले को अजूबा बोलती नजर आई। हंगामे की सूचना पर सोयत पुलिस भी मौके पर पहुंची । बाद में स्कूल प्राचार्य द्वारा तिलक पर प्रतिबंध नहीं होने का लिखित में आश्वाशन दिया, तब जाकर मामला शांत हो सका। विओ- सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक वल्लभ भाई अम्बावतीया का स्कूल होना बताया जा रहा है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इसी स्कूल में पहुंचकर राजस्थान प्रवेश से पहले रुककर भाषण दिया था। ओर यहीं से वे राजस्थान की ओर कूच कर गए थे।

Facebook



