Ruckus over Muslim doctor writing Shri Hari on the slip! Owaisi's party

पर्ची पर मुस्लिम डॉक्टर के श्री हरि लिखने पर बवाल! ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जताय विरोध, कही ये बड़ी बात

Ruckus over Muslim doctor writing Shri Hari on the slip! Owaisi's party AIMIM expressed opposition, said this big thing

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 21, 2022/6:05 pm IST

Muslim doctor writing Shri Hari on slip : भोपाल : एमपी के सागर में एक मुस्लिम डॉक्टर द्वारा दवा के पर्चे पर श्री हरि लिखने के मामले पर सियासत शुरू हो गई है..ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने विरोध दर्ज कराते हुए सरकार पर निशाना साधा है.. पार्टी के नेता और सदस्यता अभियान प्रभारी तौकीर निजामी ने बताया कि ऐसे मामले सरकार के डर के कारण सामने आ रहे हैं.. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। सिर्फ श्रीहरी ही नहीं बल्कि डॉक्टरों को अपने-अपने धर्म के आधार पर नाम लिखने की स्वतंत्रता सरकार को देनी चाहिए थी।

यह भी पढ़े: धनतेरस से पहले 4000 रुपए नीचे आई सोने की कीमतें, गहने खरीदने की सोच रहे लोगों की हुई चांदी

बीजेपी सोची समझी साजिश के तहत धर्म का सहारा ले रही

Muslim doctor writing Shri Hari on slip ; लेकिन सिर्फ धर्म विशेष की राजनीति के कारण बीजेपी ऐसे फरमान निकालती है.. सवाल यह भी उठाया कि क्या बीजेपी के नेताओं के विदेशों डॉक्टरी पढ़ने वाले परिजन भी वहां श्री हरि का नाम लिखेंगे.. साथ ही यह भी कहा कि बेरोजगारी से लेकर तमाम बड़े मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी सोची समझी साजिश के तहत धर्म का सहारा ले रही है। एआईएमआईएम की तरफ से यह भी साफ कर दिया कि पार्टी हिंदी भाषा का विरोध नहीं करती।