रेलवे स्टेशन के पास मिला रूसी नागरिक, खबर फैलते ही शहर में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लिया सैंपल

रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई..

रेलवे स्टेशन के पास मिला रूसी नागरिक, खबर फैलते ही शहर में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लिया सैंपल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 6, 2021 7:53 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की जबलपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब वहां रुके रूसी नागरिक के दिल्ली से जबलपुर आने की खबर सामने आई।

यह भी पढ़ें:  तालाब में मिला तीन मासूमों का शव, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज मिलने के बाद सभी शहरों में दिल्ली से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है, रूस से आया एंड्रयूज पहले दिल्ली पहुंचा और फिर जबलपुर आया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जरूरी दवाओं की कमी, सुई और कॉटन भी खुद के पैसे से खरीद रहे मरीजों के परिजन

एंड्रयूज की खबर लगते ही हेल्थ विभाग की टीम सैंपल लेने पहुंच गई। पहले एंड्रयूज ने जांच कराने से इंकार किया लेकिन बाद में वो मान गया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है और एंड्रयूज को होटल में ही क्वारंटीन कर दिया है।


लेखक के बारे में