Sagar Crime News: : झील किनारे पत्थरों के बीच मिला नवजात का शव, हाथ में अस्पताल का टैग, इलाके में फैली सनसनी
सागर जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र में छोटी झील के किनारे कंबल में लिपटा नवजात शिशु का शव मिला। शिशु के हाथ में अस्पताल का टैग था। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की
sagar crime news
- छोटी झील किनारे मिला नवजात शिशु का शव
- अस्पताल टैग लगा मिलने से बढ़ी रहस्य की गुत्थी
- पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की
सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। छोटी झील के किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला है। मासूम का शव पत्थरों के बीच कंबल में लिपटा हुआ था और हाथ में अस्पताल का टैग लगा हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँचकर नवजात का शव बरामद किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Sehore Crime News जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली रोड का है। आज दोपहर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में लगे कर्मचारियों ने पानी भरने के दौरान एक कंबल देखा, जो पत्थरों के बीच रखा था। इस कंबल के अंदर एक अज्ञात शिशु का शव लिपटा हुआ था। नवजात के हाथ में किसी निजी अस्पताल का टैग भी लगा हुआ था।
Sehore Crime News इस नजारे को देख सफाई कर्मचारी हक्का-बक्का रह गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना गोपालगंज पुलिस को दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुँचकर शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है और शव की पहचान की जा रही है। इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Facebook



