Sagar News: स्कूल में प्राचार्य और शिक्षक की शराब पार्टी! आधी रात क्लास में छलका रहे थे जाम, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल
Sagar News: स्कूल में प्राचार्य और शिक्षक की शराब पार्टी! आधी रात क्लास में छलका रहे थे जाम, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल
Sagar News/Image Source: IBC24
- स्कूल में शराब पार्टी का खुलासा,
- प्राचार्य-शिक्षक की शराब पार्टी,
- ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,
सागर: Sagar News: सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के गढौला जागीर से शिक्षा जगत को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संदीपनी स्कूल के प्राचार्य राजेश नामदेव और शिक्षक संदीप ठाकुर को ग्रामीणों ने शराब पार्टी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
ग्रामीणों के मुताबिक प्राचार्य और शिक्षक का यह कृत्य विद्यालय जैसी पवित्र संस्था की गरिमा को कलंकित करता है। मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया और प्राचार्य पर बदसलूकी और मारपीट का भी आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Sagar News: ग्रामीणों ने बताया कि यह प्राचार्य और शिक्षक का रोजमर्रा का काम है, लेकिन आज उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया। इस दौरान कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
यह भी पढ़ें
- ‘मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान’, विधानसभा भवन का उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताया लंबा समय
- पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का किया उद्घाटन, सभा को PM कर रहे है सम्बोधित, देखें लाइव
- पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम विष्णु देव साय कर रहे संबोधित, देखें लाइव

Facebook



