Sagar News: जहां मुस्लिम समाज ने खोदी मकान की नींव, वहां अचानक निकले भगवान राम! हजारों साल पुरानी मूर्तियां देख करने लगे पूजा-पाठ, फिर…
Sagar News: जहां मुस्लिम समाज ने खोदी मकान की नींव, वहां अचानक निकले भगवान राम! हजारों साल पुरानी मूर्तियां देख करने लगे पूजा-पाठ, फिर...
Sagar News/Image Source: IBC24
- मकान निर्माण के दौरान निकली भगवान राम की मूर्ति
- जिस जगह पर मूर्ति निकली वहां मुस्लिम समाज का कब्जा
- मुस्लिम समाज के लोग बना रहे थे मकान
सागर: Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम पापेट में मुस्लिम समाज द्वारा किए जा रहे मकान निर्माण कार्य के दौरान नींव की खुदाई में मूर्तियां मिली हैं। उक्त मूर्तियां भगवान राम और माता सीता की बताई जा रही हैं। मूर्तियां मिलने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को हिंदू संगठन के लोग पापेट पहुंच गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
खुदाई के दौरान निकली भगवान राम की मूर्ति (Sagar Ram Sita idols)
Sagar News: दरअसल गांव में मूर्तियां निकलने की खबर फैलते ही भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत किया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी है ताकि जमीन से निकली मूर्तियों की जांच कराई जा सके। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ये मूर्तियां कब की हैं और किसकी हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में स्थित मस्जिद की जगह पर मुस्लिम समाज का कब्जा है जहां कमरों के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा था। निर्माण स्थल पर खुदाई के दौरान मजदूरों को मूर्तियां मिलीं। मजदूरों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी जिसके बाद ग्रामीण और हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया।
हिंदू संगठन ने किया पूजा अर्चना (Sagar religious controversy)
Sagar News: बंडा एसडीएम नवीन ठाकुर ने बताया कि पापेट गांव में कुछ लोग निर्माण कार्य कर रहे थे, और उसी दौरान खुदाई में मूर्तियां मिलीं। पुरातत्व विभाग को इस मामले की जांच करने के लिए सूचित किया गया है। पुलिस ने मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर छानबीला थाने में सुरक्षित रखवाया है और अब पुरातत्व विभाग की टीम इसकी जांच करेगी। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जिस स्थान पर मूर्तियां मिलीं, वह जमीन मस्जिद की है या नहीं। क्योंकि जिस जगह से मूर्तियां निकलीं, वह मस्जिद से करीब 300 मीटर दूर है लेकिन वहां मुस्लिम समाज का कब्जा है। फिलहाल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और जांच पूरी होने तक वहां कोई काम नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जानें कब से शुरू होगा एग्जाम
- रेल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा! अब QR कोड से खुलेगी ऑटो ड्राइवर की पूरी कुंडली, बस करना होगा ये काम, जानिए क्यों GRP ने उठाया यह कदम
- छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ गई जमीन की कीमत! नई गाइडलाइन दरें जारी, अब घर खरीदना होगा और महंगा, देखें आपके इलाके के नए रेट

Facebook



