Reported By: Nafees Khan
,Sagar Suicide News/Image Source: IBC24
सागर: Sagar Suicide News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात 3 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Sagar Suicide News: प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना राहतगढ़ के वार्ड नंबर चार स्थित ब्लॉक कॉलोनी की है। यहां रहने वाली नवविवाहिता रचना लोधी ने बीती रात करीब 3 बजे अपने घर के आंगन में लगे एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह जब परिजनों की नजर रचना पर पड़ी, तो वह पेड़ से लटकी हुई मिली। इसके बाद परिजनों ने तत्काल राहतगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राहतगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Sagar Suicide News: बताया जा रहा है कि मृतका रचना लोधी की शादी करीब तीन साल पहले राहतगढ़ निवासी नीरज लोधी से हुई थी। दंपति का एक छोटा बच्चा भी है। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ही रचना को दहेज को लेकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। बहरहाल राहतगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।