Reported By: Sandeep Shukla
,raipur marine drive parking fees, image source: social media
Raipur news: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम ने मरीन ड्राइव में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग शुल्क लागू कर दिया है। निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार अब यहां वाहन पार्क करने पर शुल्क देना अनिवार्य होगा।
नए आदेश के तहत कार पार्किंग के लिए 4 घंटे का शुल्क 20 रुपये, जबकि बाइक और स्कूटी के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि मरीन ड्राइव पर सुबह और शाम के समय हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए पहुंचते हैं।
नगर निगम के इस फैसले से आम लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य के लिए सैर करने आने वालों से भी अब अप्रत्यक्ष रूप से पैसा वसूला जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के राजस्व विभाग के इस फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया है।
मरीन ड्राइव जैसे सार्वजनिक स्थल पर पार्किंग शुल्क लगाए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा कि जनता के विरोध के बाद नगर निगम इस फैसले पर कोई पुनर्विचार करता है या नहीं।