Sex Racket : होटल में ऐसी हालत में मिले युवक और युवतियां, पुलिस ने दी दबिश, जोरशोर से चल रहा था देह का व्यापार
Sex Racket in sagar: सागर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां देह का व्यापार में लिप्त 10 युवक युवतियों को पकड़ा गया है।
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इस गांव में काफी दिनों से हो रहा था देहव्यापार : Sex racket busted, prostitution was happening in this village for many days
Sex Racket in sagar : सागर। मध्यप्रदेश के जिला सागर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां देह का व्यापार में लिप्त 10 युवक युवतियों को पकड़ा गया है। अलग अलग जगहों पर पुलिस की यह छापेमार कार्रवाई हुई है। रजाखेड़ी, बड़तुमा और दीनदयान नगर से युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
read more : मध्यप्रदेश गौरव सम्मान 2022 का हुआ ऐलान, शासकीय और निजी संस्थाओं को मिलेगा यह सम्मान
Sex Racket in sagar : बता दें कि 8 युवनियों और 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पश्चिम बंगाल की भसी 2 युवतियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह पूरा मामला सागर मकरोनिया थाना क्षेत्र का है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



