Sagar Hostel Inspection: हॉस्टल के बच्चों को ऐसा काम करवा रहे थे वार्डन, अचानक पहुंच गए कलेक्टर, लिया ये बड़ा एक्शन…
मध्यप्रदेश के सागर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर.ने गुरुवार को जिले के रहली में आदिम जाति बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
SAGAR NEWS/ image source: IBC24
- कलेक्टर ने छात्रावास में पकड़ी खामियां
- अधीक्षिका पर झाड़ू–गेहूं बीनने का आरोप
- भोजन व पानी की गुणवत्ता जांची गई
Sagar Hostel Inspection: सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर.ने गुरुवार को जिले के रहली में आदिम जाति बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर के सामने अनेकों खामियां आई। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अचानक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
दरअसल सागर कलेक्टर संदीप जी.आर अचानक गुरुवार को रहली के आदिम जाति बालक एवं बालिका छात्रावास पहुँचे.जहाँ उन्होने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात की और खाना एवं पानी की गुणवत्ता की जांच की।
छात्रों से गेंहू बीनने का काम कराया जाता
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को छात्रों ने बताया गया कि छात्रावास में अधीक्षिका द्वारा उनसे झाड़ू एवं गेंहू बीनने का काम कराया जाता है। जिस पर उन्होंने काफी नाराजगी दिखाई और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा खाना एवं पीने के पानी को लेकर उन्होंने बीईओ को निर्देश दिए कि वह स्वयं खाना खाकर एवं पानी पीकर देखे और कमी पाए जाने पर कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने मीडियो को दी जानकारी
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भोजन की गुणवत्ता,गेंहू बीनने और अन्य सभी शिकायतों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने एसडीएम और बीईओ को छात्रावास का नियमित निरीक्षण करने के भी आदेश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सोमवार को वे स्वयं छात्रावास आकर बच्चों के साथ भोजन करेंगे,ताकि स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया जा सके. बहरहाल जिला कलेक्टर यह अचानक निरीक्षण छात्रावास की व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े करता है और अब देखना होगा कि प्रशासन की अगली कार्रवाई कैसी होती है।

Facebook



