Satna News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो से भी ज्यादा चांदी के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों में आंकी गई कीमत
Satna News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो से भी ज्यादा चांदी के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों में आंकी गई कीमत
Satna News/ Image Credit: IBC24
- 35 लाख की चांदी के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।
- महाकौशल एक्सप्रेस से संदिग्ध यात्री गिरफ्तार।
- आरोपी के पास से मिले 30 किलो 618 ग्राम चांदी।
सतना। Satna News: सतना रेलवे पुलिस द्वारा अवैध रूप से 35 लाख की चांदी के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को आज सुबह अंजाम दिया गया। दरअसल, महाकौशल एक्सप्रेस से एक संदिग्ध यात्री के उतरने की जानकारी सतना जीआरपी को मिली। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चैकिंग कर रही जीआरपी टीम ने तुरंत उक्त यात्री को रोका और पूछताछ की।
यात्री की पहचान पंकज सोनी पिता नवल किशोर सोनी के रूप में हुई जो मथुरा उत्तर प्रदेश का निवासी है। वह अपने साथ दो पिट्ठू बैग लिए हुए था। जब बैगों की तलाशी ली गई, तो उसमें कुल 30 किलो 618 ग्राम चांदी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 34 लाख 88 हजार रुपए आंकी गई। जब उक्त व्यक्ति से चांदी रखने व परिवहन करने के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
Satna News: ऐसे में रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरी चांदी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी किस उद्देश्य से और कहां ले जाई जा रही थी।

Facebook



