(CDSL Share Price, Image Credit: Meta AI)
CDSL Share Price: आज, बुधवार, 25 जून 2025 के दिन दोपहर 3.16 बजे तक, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) कंपनी का शेयर 0.21% फिसलकर 1744.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) शेयर 1756.80 रुपये पर ओपन हुआ था। आज कारोबार के दौरान डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) कंपनी शेयर का हाई-लेवल 1782 रुपये और लो-लेवल 1741.30 रुपये की मू्ल्यसीमा पर ट्रेड कर रहा था।
आज बुधवार, 25 जून 2025 तक सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 सप्ताह का हाई-लेवल 1989.80 रुपये था। वहीं, इसका 52 सप्ताह का लो-लेवल 999.60 रुपये था। इस दौरान कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 36,470 करोड़ रुपये हो गया और और कंपनी का P/E रेश्यो 69.24 है। जो इसके उच्च विकास दर को दर्शाता है।
बुधवार, 25 जून 2025 से पिछले 1 वर्ष में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) कंपनी के शेयरों में 71.47% की बढ़त देखी गई है और साल-दर-साल (YTD) आधार पर इस शेयर में -3.53% की गिरावट आई है। वही, पिछले 6 महीने में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) कंपनी स्टॉक में -3.42% फिसल गया है। जबकि पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक में 1170.61% की तेजी आई है।
स्टॉक ने 21-दिन की एवरेज लाइन (21EMA) पर सपोर्ट लिया है और अब ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो निवेशकों की पॉजिटिव सोच को दिखाता है। टेक्निकल इंडिकेटर RSI भी तेजी की ओर इशारा कर रहा है। चार्ट पर दिख रहा है कि शेयर में एक मजबूत रफ्तार शुरू हो सकती है। अगर ये ट्रेंड जारी रहा, तो शेयर जल्द ही 1,900 रुपये तक जा सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसका मजबूत सपोर्ट 1,629 रुपये पर है।
दलाल स्ट्रीट से आई अपडेट के अनुसार, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) कंपनी के शेयरों पर BUY की सलाह दी है और इस स्टॉक पर 1900 रुपये का टारगेट सेट किया है। इस तरह से एक्सपर्ट्स ने स्टॉक में आने वाले दिनों में शानदार तेजी आने की संभावना जताई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।