Janjgir-Champa Road Accident News: रोड एक्सीडेंट के बाद गायब बच्ची की मिली लाश, 6 साल की पूनम के साथ कार चालक ने की थी खौफनाक हरकत

Janjgir-Champa Road Accident News: पुलिस की टीम ने सड़क हादसे में घायल हुई बच्ची की लाश हरदीबाजार में कार से बरामद कर ली है।

Janjgir-Champa Road Accident News: रोड एक्सीडेंट के बाद गायब बच्ची की मिली लाश, 6 साल की पूनम के साथ कार चालक ने की थी खौफनाक हरकत

Sagar Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: June 13, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: June 13, 2025 2:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में 7 साल की बच्ची को कार ने टक्कर मार दी थी।
  • हादसे के बाद कार सवार युवक और महिला, बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए थे।
  • पुलिस की टीम ने सड़क हादसे में घायल हुई बच्ची की लाश हरदीबाजार में कार से बरामद कर ली है।

कोरबा: Janjgir-Champa Road Accident News: जांजगीर जिले से लापता 6 वर्षीय मासूम पूनम पटेल की लाश कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक कार से बरामद की गई। मासूम के शव के साथ घंटों तक गाड़ी में घूमते रहे आरोपी, पुलिस की सघन नाकेबंदी और पीछा करने के बाद आखिरकार पकड़े गए। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौद मार्ग पर बीती शाम कार सवारों ने 6 वर्षीय पूनम पटेल को टक्कर मार दी थी।

यह भी पढ़ें: Neemuch Viral News: पत्नी से परेशान होकर हथकड़ी पहन चाय बेच रहा है 498ए वाला बाबा, बोला- जब तक नहीं मिलेगा न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय

पुलिस को मिली बच्ची की लाश

Janjgir-Champa Road Accident News: दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद किसी परिजन के नहीं होने की स्थिति में आरोपी युवकों ने खुद को मददगार दर्शाते हुए मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वे मासूम को लेकर फरार हो गए। परिजनों ने जब नजदीकी अस्पतालों में बच्ची का पता नहीं लगाया पाया, तो खोजबीन शुरू की गई। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें: risha Kar Madhu Latest Viral Video: त्रिशाकर मधु का एक और बोल्ड वीडियो हुआ वायरल, सेक्सी अदाओं पर जमकर प्यार लूटा रहे फैंस

कार से टक्कर मारने के बाद बच्ची को लेकर हुए थे फरार

Janjgir-Champa Road Accident News:बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत टक्कर के तुरंत बाद हो गई थी, लेकिन आरोपी डर के चलते शव के साथ इधर-उधर घूमते रहे। इतना ही नहीं, शव की दुर्गंध न फैले इसके लिए कार में पूरी रात एसी चलाकर रखा गया। इस पूरे मामले में हरदीबाजार पुलिस ने चपलता दिखाते हुए भिलाई बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में बच्ची का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने कार और आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत दुर्घटना में हुई या इसके पीछे कोई और साजिश भी है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। मृतका की पहचान बछौद निवासी बिट्टू पटेल की पुत्री पूनम पटेल (6 वर्ष) के रूप में हुई है। परिवार में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। जांच जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.