Satna News: पति बना जल्लाद..! इस बात का बदला लेने पत्नी और बच्चे के साथ की खौफनाक हरकत
पति बना जल्लाद..! इस बात का बदला लेने पत्नी और बच्चे के साथ की खौफनाक हरकत Horrible act with wife and child to avenge this
Husband made wife and child hostage at home due to property dispute
Horrible act with wife and child to avenge this: सतना। शहर में महिला प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शिक्षिका पत्नी और बच्चे को पति ने घर में कैद कर रफूचक्कर हो गया। अमौधा सरकारी स्कूल में पदस्त शिक्षिका सुनीता गौतम और उसके बच्चे आदित्य को पति अखिलेश मिश्रा ने ही कैद किया। दरअसल, पति पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा हैं और इसी विवाद के चलते पति जल्लाद बन गया। घटना प्रभात विहार कालोनी की है और जिस मकान में पत्नी और बच्चे को कैद किया गया था वो मकान पत्नी के नाम का ही है, जबकि पति पास के ही किराए के मकान में रहता है।
Read more: भाई-बहन से लूट और युवती से दुष्कर्म की घटना झूठी निकली, मास्टरमाइंड ने इसलिए रची थी साजिश
करीब 16 घण्टे बाद पुलिस की मदद से मां बेटे घर से बाहर निकल सके, आरोपी पति पुलिस हिरसात में आ चुका। बाहर गेट में ताला लगाया था और अंदर मां-बेटे को मंगलबार शाम 6 बजे से अपने घर पर कैद कर दिया था। ताला कोई और नहीं बल्कि पति अखिलेश मिश्रा ने जड़ा और भूमिगत हो गया। मां-बेटे दोपहर तक ताला खोलने का इंतजार करते रहे, लेकिन पति नहीं पहुंचा। ऐसे में महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, तब जाकर पुलिस पहुंची और दोनों को आजाद कराया गया।
Read more: शादी से पहले ही भावी दुल्हन हुई हादसे का शिकार, सदमे में आया परिवार
महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति अखिलेश को हिरसात में ले लिया है। दरअसल जिस मकान में मां बेटे कैद थे वो मकान महिला के पिता ने बेटी को दिया था और दामाद घर जमाई बनकर रहता था। पिछले 6 साल से मामला न्यायालय ने चल रहा और अब विवाद और बढ़ चुका, पति भी पत्नी के घर के पास किराए के मकान में रह रहा और अक्सर दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होते ही रहता है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

Facebook



