Satna Policeman Viral Video: कभी इधर तो कभी उधर…शराब के नशे में झूमते नजर आए दरोगा साहब, ट्रक चालकों से भी की बदसलूकी, देखें वीडियो

Satna Policeman Viral Video: कभी इधर तो कभी उधर...शराब के नशे में झूमते नजर आए दरोगा साहब, ट्रक चालकों से भी की बदसलूकी, देखें वीडियो

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 10:54 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 10:54 PM IST

Satna Policeman Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल।
  • ट्रकों और भारी वाहनों को रोककर की अवैध वसूली।
  • बदसलूकी कर की गाली गलौज।

सतना। Satna Policeman Viral Video: सतना में पुलिस विभाग की साख पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह सवाल सामने आए उस वीडियो से खड़े हुए है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में झूमता नजर आ रहा है। वीडियो में वह न सिर्फ ट्रक चालकों से बदसलूकी करता दिख रहा है, बल्कि अपने ही थाना प्रभारी को अपशब्द कहता हुआ भी साफ सुना जा सकता है।

Read More: Actress Se Train Me Loot: ट्रेन में लूट का शिकार हुई छत्तीसगढ़ की फेमस फिल्म अभिनेत्री, वीडियो शेयर कर दी हैरान करने वाली जानकारी

ट्रक चालकों से की  अवैध वसूली

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी एएसआई गणेश रावत है, जो कोलगवां थाना में पदस्थ होना बताया गया है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, जब गणेश रावत की ड्यूटी माधवगढ़ पॉइंट पर थी। बताया जा रहा है कि, एएसआई रावत शराब के नशे में ट्रकों और भारी वाहनों को रोककर कथित तौर पर अवैध वसूली कर रहे थे। एक ट्रक चालक ने जब उनसे अपनी गाड़ी को रोकने का कारण पूछा और बताया कि, उसके सभी दस्तावेज पूरे हैं, तो एएसआई गणेश रावत भड़क उठे। उन्होंने न सिर्फ ट्रक चालक को गालियां दी बल्कि अपने ही थाने के टीआई को भी अपशब्द कहने लगे। इस दौरान ट्रक चालक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

Read More: Maharashtra Corona Blast: महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट, कोविड-19 के 37 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बता दें कि, वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा गया कि गणेश रावत वर्दी में हैं और नशे की हालत में झूम रहे हैं। उनकी जुबान लडख़ड़ा रही है और व्यवहार पुलिस मर्यादाओं से कोसों दूर है। यह भी बताया जा रहा है कि, ट्रक चालकों से वसूली के आरोप पहले भी उन पर लग चुके हैं, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद मामला गंभीर होता नजर आ रहा है।

Read More: Rishabh Pant New Record: ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर 

Satna Policeman Viral Video:  वहीं पुलिस विभाग को आमतौर पर अनुशासन, ईमानदारी और जनता की सेवा के लिए जाना जाता है। लेकिन इस तरह के कृत्य न केवल विभाग की साख को धूमिल करते हैं, बल्कि आम नागरिकों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को भी तोड़ते हैं। वर्दी पहन कर ऐसे कृत्य करना पूरे विभाग को बदनाम करने जैसा है। अब देखना होगा कि, वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को किस तरह से लेते हैं और क्या कार्रवाई की जाती है।