Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल
Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल
Kinnar Viral Video | Image Source | IBC24
- सतना में नकली किन्नरों का भंडाफोड़,
- असली किन्नरों ने एक को रंगे हाथ पकड़ा,
- कपड़े उतरवाए और सिर मूंडा,
सतना: Kinnar Viral Video: शहर के कृष्ण नगर इलाके में एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। यहां नकली किन्नरों के एक गिरोह की पोल खुल गई जब असली किन्नरों ने उनमें से एक को रंगे हाथ पकड़ लिया और सरेराह उसका सिर मूड़ डाला। यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों के लिए तमाशा बन गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।
Kinnar Viral Video: घटना उस वक्त हुई जब कृष्ण नगर स्थित सुखेजा हाउस के पास एक ऑटो में सवार होकर 8 लोग पहुंचे। इन लोगों में 4 ढोलक बजाने वाले भी शामिल थे जो आसपास के घरों से पूछताछ कर रहे थे कि कहीं कोई उत्सव या मांगलिक कार्यक्रम है या नहीं। लेकिन उनकी चाल-ढाल और बातचीत को लेकर इलाके के कुछ लोगों को संदेह हुआ कि ये किन्नर नहीं बल्कि नकली हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना असली किन्नरों को दे दी। खबर मिलते ही कुछ असली किन्नर वहां पहुंच गए और नकली किन्नरों से सवाल-जवाब शुरू किया।
Read More : एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! लेट आने वाले कर्मचारियों से कान पकड़कर मंगवाई माफी, ऑफिस गेट पर लगाया दरबार
Kinnar Viral Video: हड़कंप मचते ही 7 नकली किन्नर मौके से भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक पकड़ा गया। इसके बाद असली किन्नरों ने पकड़े गए नकली किन्नर के कपड़े उतरवाए और सार्वजनिक रूप से उसका सिर उस्तरे से मूंड दिया। इस बीच सड़क पर भारी संख्या में लोग तमाशबीन बनकर जमा हो गए और पूरे वाकये का वीडियो भी बना डाला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Facebook



