Maihar Mandir Viral Video: मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत
Maihar Mandir Viral Video: मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत Satna News
Maihar Mandir Viral Video/Image Source: IBC24
- मैहर के मां शारदा देवी मंदिर को लेकर वीडियो वायरल,
- मंदिर को लेकर फर्जी वीडियो से मचा हड़कंप,
- श्रद्धालुओं में फैली दहशत,
सतना: Satna News: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां शारदा देवी मंदिर को लेकर एक भ्रामक और सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में एनीमेशन के ज़रिए यह दर्शाया गया है कि मंदिर परिसर में भीषण बम विस्फोट हुआ है जिससे मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और भारी जनहानि हुई है।
Maihar Mandir Viral Video: यह वीडियो सुखीलाल पटेल नामक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया जो देखते ही देखते विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेज़ी से फैल गया। वीडियो की ग्राफिक्स और प्रस्तुति इतनी वास्तविक प्रतीत हो रही है कि लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी और काल्पनिक है, जिसे किसी एनीमेशन तकनीक की मदद से तैयार किया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस वीडियो को महज़ मज़ाक के तौर पर पोस्ट किया गया या इसके पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण मंशा छिपी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस इस बिंदु को गंभीरता से खंगाल रही है।
Maihar Mandir Viral Video: मैहर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है और वीडियो की स्रोत की गहनता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। मंदिर प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि मां शारदा देवी मंदिर पूरी तरह सुरक्षित और सामान्य रूप से खुला है, और श्रद्धालु बिना किसी भय के दर्शन के लिए आ सकते हैं।

Facebook



