जानिए कौन हैं MPPSC की टॉपर प्रिया पाठक, IBC24 पर खास बातचीत में बताया अपनी सफलता का राज

MPPSC SSE 2019 Result: बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2019 के अंतिम परिणाम (MPPSC SSE Result 2019) घोषित कर दिया है। प्रिया पाठक (रोल नंबर 102888) ने परीक्षा में टॉप किया है।

जानिए कौन हैं MPPSC की टॉपर प्रिया पाठक, IBC24 पर खास बातचीत में बताया अपनी सफलता का राज
Modified Date: December 27, 2023 / 01:04 pm IST
Published Date: December 27, 2023 1:02 pm IST

MPPSC SSE Result 2019: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग द्वारा नतीजों की घोषणा मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को की गई है। MPPSC ने परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना रोल नंबर सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2019 के अंतिम परिणाम (MPPSC SSE Result 2019) घोषित कर दिया है।

read more:  Morena News: महिला विधायक के रिश्तेदार को मिली धमकी, कहा- ‘जमीन के चक्कर में मुझे डकैत पान सिंह तोमर मत बनाओ’ 

 ⁠

MPPSC SSE 2019 Result

MPPSC Result 2019 Toppers की बात करें तो प्रिया पाठक (रोल नंबर 102888) ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, इसके बाद शिवांगी बघेल (रोल नंबर 104981) ने दूसरा और पूजा सोनी (रोल नंबर 109967) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2019 की मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा में सफल घोषित किए उम्मीदवारों की मुख्य सूची में चौथा स्थान राहुल कुमार पटेल (रोल नंबर 107478) ने प्राप्त किया है, जबकि इसके बाद निधि मिश्रा (रोल नंबर 10026) पांचवें तथा हरनीत कौर कलसी (रोल नंबर 120468) छठवें स्थान पर हैं।

read more: DSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका,जूनियर असिस्टेंट सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

इसी प्रकार, पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की बात करें तो राज्य प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत उप-जिलाध्यक्ष पद के लिए कल्पेश सिंघई (रोल नंबर 102510), कविता त्रिपाठी (रोल नंबर 103409) और प्रियाल यादव (रोल नंबर 10223) ने पहला तीन स्थान प्राप्त किए हैं। कुल टॉप 10 की सूची में 4 महिला उम्मीदवारों ने अपनी जगह बनाई है।

MPPSC Result 2019 Toppers: टॉप 10 में 7 महिला उम्मीदवार

बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 में सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वालों में से 7 महिला उम्मीदवार हैं।

परीक्षा में टॉप करने वाली प्रिया पाठक ने आईबीसी से खास बातचीत की और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, सभी टीचर्स और सहयोगियों को दिया है। उन्होंने और क्या कहा आप यहां देखें

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com