Professor Dance Video Viral: In the joy of salary hike, he joke

Professor Dance Video Viral: वेतन वृद्धि की खुशी में “हाय मैडम, हैलो मैडम” की ठिठोली, जमकर उड़ाए पैसे, पीएमश्री कॉलेज के प्रोफेसर का डांस वीडियो वायरल

पीएमश्री कॉलेज के प्रोफेसर का डांस वीडियो वायरल...Professor Dance Video Viral: In the joy of salary hike, he joked "Hi Madam, Hello Madam

Edited By :   |  

Reported By: Mridul Pandey

Modified Date: April 9, 2025 / 08:15 AM IST
,
Published Date: April 9, 2025 8:12 am IST

सतना: Professor Dance Video Viral: पीएमश्री कॉलेज सतना में कार्यरत एक प्रोफेसर का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रोफेसर ढोल बजाते हुए नाचते नजर आ रहे हैं और अपने हाव-भाव व गुनगुनाहट से ठिठोली की हदें पार करते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि यह पूरा वाकया कॉलेज कैंपस के गार्डन में खुलेआम हुआ जिसमें महिला सहकर्मी प्रोफेसर भी मौजूद थीं।

Read More :  9 April 2025 Ka Rashifal: जल्दबाजी से बचें, विरोधियों से हो सकती है परेशानी, जानें कैसा रहेगा आपका आज का राशिफल?

Professor Dance Video Viral: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर विनोद रस्तोगी वेतन वृद्धि की खुशी में ढोलक की थाप पर मस्ती में झूम रहे हैं। इसी दौरान वे एक महिला प्रोफेसर के सामने आते हुए “हाय मैडम, हैलो मैडम” गाते हैं और फिर एक अन्य महिला प्रोफेसर उन्हें नोटों की “न्योछावर” करती नजर आती हैं। इस बीच प्रोफेसर रस्तोगी नोटों को मुंह में दबाते हुए दिखाई देते हैं, जिससे पूरे घटनाक्रम की गंभीरता और गरिमा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Read More :  Rail Yatra Award 2025: रेल यात्रियों की खुली लॉटरी, ट्रेन में सफर कीजिए और पाइए इनाम, बस आपको करना होगा ये काम, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

दोहरा मापदंड?

Professor Dance Video Viral: इस वीडियो के वायरल होते ही कॉलेज प्रशासन और शैक्षणिक अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेष रूप से इसलिए भी क्योंकि पूर्व में इसी कॉलेज में एक छात्र और छात्रा द्वारा रील बनाकर वीडियो वायरल करने पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब जब एक वरिष्ठ प्रोफेसर खुलेआम इस तरह की हरकत करते नजर आ रहे हैं, तो क्या वही सख्ती उनके खिलाफ भी दिखाई जाएगी, यह एक बड़ा प्रश्न बनकर उभरा है।

Read More :  New Hostel Rules 2025: स्टूडेंट्स की आज़ादी पर लगा ब्रेक! हॉस्टल छोड़ने से पहले लेनी होगी पेरेंट्स की इजाज़त, इस सत्र से विश्वविद्यालय में लागू होंगे नियम

सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन

Professor Dance Video Viral: इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे वेतन वृद्धि की खुशी में मनाया गया हल्का-फुल्का जश्न मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे प्रोफेसर के गरिमामयी पद की मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामला बढ़ने की स्थिति में जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।

"पीएमश्री कॉलेज सतना प्रोफेसर वीडियो" किस कारण वायरल हुआ है?

यह वीडियो प्रोफेसर विनोद रस्तोगी के ढोल बजाकर नाचने और महिला प्रोफेसरों के साथ खुले में ठिठोली करते हुए वायरल हुआ है, जो कॉलेज कैंपस में हुआ।

क्या "पीएमश्री कॉलेज सतना वीडियो" में कोई अनुशासनहीनता मानी जा रही है?

हाँ, कई लोग इस वीडियो को शैक्षणिक गरिमा के विपरीत मान रहे हैं और अनुशासनहीनता का उदाहरण बता रहे हैं।

"पीएमश्री कॉलेज प्रोफेसर डांस वीडियो" में कॉलेज प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रही है?

फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।

क्या पहले भी "पीएमश्री कॉलेज सतना" में ऐसा कोई विवाद हुआ है?

हाँ, पहले एक छात्र और छात्रा द्वारा रील बनाकर वीडियो वायरल करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे अब दोहरे मापदंडों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

क्या प्रोफेसर विनोद रस्तोगी पर कोई कार्रवाई होगी?

अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर दबाव और मामला तूल पकड़ने की स्थिति में जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई संभव है।