Reported By: Mridul Pandey
,सतना: Professor Dance Video Viral: पीएमश्री कॉलेज सतना में कार्यरत एक प्रोफेसर का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रोफेसर ढोल बजाते हुए नाचते नजर आ रहे हैं और अपने हाव-भाव व गुनगुनाहट से ठिठोली की हदें पार करते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि यह पूरा वाकया कॉलेज कैंपस के गार्डन में खुलेआम हुआ जिसमें महिला सहकर्मी प्रोफेसर भी मौजूद थीं।
Professor Dance Video Viral: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर विनोद रस्तोगी वेतन वृद्धि की खुशी में ढोलक की थाप पर मस्ती में झूम रहे हैं। इसी दौरान वे एक महिला प्रोफेसर के सामने आते हुए “हाय मैडम, हैलो मैडम” गाते हैं और फिर एक अन्य महिला प्रोफेसर उन्हें नोटों की “न्योछावर” करती नजर आती हैं। इस बीच प्रोफेसर रस्तोगी नोटों को मुंह में दबाते हुए दिखाई देते हैं, जिससे पूरे घटनाक्रम की गंभीरता और गरिमा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Professor Dance Video Viral: इस वीडियो के वायरल होते ही कॉलेज प्रशासन और शैक्षणिक अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेष रूप से इसलिए भी क्योंकि पूर्व में इसी कॉलेज में एक छात्र और छात्रा द्वारा रील बनाकर वीडियो वायरल करने पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब जब एक वरिष्ठ प्रोफेसर खुलेआम इस तरह की हरकत करते नजर आ रहे हैं, तो क्या वही सख्ती उनके खिलाफ भी दिखाई जाएगी, यह एक बड़ा प्रश्न बनकर उभरा है।
Professor Dance Video Viral: इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे वेतन वृद्धि की खुशी में मनाया गया हल्का-फुल्का जश्न मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे प्रोफेसर के गरिमामयी पद की मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामला बढ़ने की स्थिति में जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।