Reported By: Mridul Pandey
,satna news/ image source: IBC24
Satna News: सतना: सतना जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे CISF के जवान ए एन मिश्रा की पत्नी लीला मिश्रा का लेडीज पर्स चोरी हो गया। यह घटना रात करीब 3 बजे ट्रेन के अमदरा स्टेशन के पास पहुंचने से पहले हुई। जानकारी के अनुसार दंपती ट्रेन संख्या 18247 रीवा–बिलासपुर एक्सप्रेस के कोच S-5 में सीट नंबर 24 और 25 पर यात्रा कर रहे थे। दोनों अपने पैतृक गांव अमाव, पोस्ट अतरैला, थाना चाकघाट (रीवा) छुट्टी मनाने के लिए जा रहे थे।
घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी गहरी नींद में थे और कोच में सन्नाटा था। अचानक श्री मिश्रा की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी का पर्स गायब है। पर्स में कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। यह पर्स चोरी होने की घटना ने दंपती को हड़बड़ा दिया। उन्होंने तुरंत अपने आस-पास की जगह तलाश की, लेकिन पर्स कहीं नहीं मिला। बाद में उन्हें समझ आया कि चोरी चलती ट्रेन में ही हुई है।
पीड़ित ने बताया कि उनके पर्स में सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, तीन ATM कार्ड, पहचान पत्र और लगभग 2,500 रुपये नकद रखे थे। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। कीमती गहनों और महत्वपूर्ण दस्तावेजों के चोरी होने से दंपती बेहद परेशान हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही दंपती ने सतना स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीआरपी पुलिस का कहना है कि ट्रेन में चोरी की यह घटना गंभीर है और आरोपियों की खोजबीन के लिए सभी स्टेशनों और कोच की CCTV फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। साथ ही, ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।