Satna News: रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट पकड़ी गई कॉलेज छात्रा, जुर्माना वसूलने के बाद महिला टीसी ने जड़ा थप्पड़, गाली-गलौज का लगाया आरोप
Satna News: रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट पकड़ी गई कॉलेज छात्रा, जुर्माना वसूलने के बाद महिला टीसी ने जड़ा थप्पड़, गाली-गलौज का लगाया आरोप
Satna News/Image Source: IBC24
- स्टेशन पर छात्रा और महिला टीसी में विवाद,
- जुर्माना वसूलने के बाद मारपीट के आरोप,
- थप्पड़ मारने और गाली-गलौज का लगाया आरोप,
सतना: Satna News: सतना के रेलवे स्टेशन पर आज उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक कॉलेज छात्रा ने महिला टीसी पर मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर आरोप लगाया। मामला पटना से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का है जिसमें जिले के चूंद गांव निवासी छात्रा शालिनी तिवारी जैतवारा से बैठकर सतना आई थी।
Read More : अर्चना तिवारी की पहली तस्वीर आई सामने, पुलिस ने इस जगह गुप्त तरीके से परिजनों को सौंपा, देखें वीडियो
Satna News: परीक्षा देने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरने के बाद जब वह निकासी गेट से बाहर जा रही थी, तभी ड्यूटी पर तैनात महिला टीसी रेनू सिंह ने उससे टिकट मांगा। छात्रा के पास टिकट न होने पर टीसी ने उससे 330 रुपए का जुर्माना भरने को कहा। छात्रा का आरोप है कि जुर्माना भरने की बात के दौरान महिला टीसी ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जब उसने इसका विरोध किया तो टीसी ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे उसका सिर दरवाजे से टकरा गया और उसे चोट आ गई। इस बीच दोनों में बहस तेज हो गई।
Read More : युवती ने ब्लेड से 21 बार काटा हाथ! मोबाइल पर बात करते-करते किया वार, घायल होने के बाद बेहोश होकर गिरी
Satna News: घटना के समय आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले गए। वहां छात्रा ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए महिला टीसी पर मारपीट का आरोप दोहराया। हालांकि इस दौरान उसने 330 रुपए जुर्माना भी भर दिया। आरपीएफ ने दोनों पक्षों को समझाइश देने के बाद छोड़ दिया। आरपीएफ का कहना है कि छात्रा बिना टिकट यात्रा कर रही थी उसे नियमानुसार जुर्माना भरवाया गया और फिर जाने दिया गया।

Facebook



