Satna News: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर दुष्कर्म के आरोप, महिला ने जारी किया था वीडियो, अब BJP नेता के समर्थकों ने की मजिस्ट्रियल जांच की मांग

Satna News: आज सर्व समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर सतना एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन देकर मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

Satna News: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर दुष्कर्म के आरोप, महिला ने जारी किया था वीडियो, अब BJP नेता के समर्थकों ने की मजिस्ट्रियल जांच की मांग

Satna News

Modified Date: October 9, 2025 / 06:16 pm IST
Published Date: October 9, 2025 5:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला ने  छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया
  • एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन
  • सतीश शर्मा पर दर्ज दुष्कर्म के मामले ने पकड़ा तूल

सतना: Satna News, सतना के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पर दर्ज दुष्कर्म के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आज सर्व समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर सतना एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन देकर मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि सतीश शर्मा पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि शर्मा की छवि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में स्वच्छ रही है, ऐसे में बिना ठोस सबूतों के उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना गलत है। (Satna News) प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

महिला ने  छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया

Satna News, गौरतलब है कि करीब 6 माह पूर्व एक कथित महिला ने सतीश शर्मा पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। बीते दिनों उसी महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी।

 ⁠

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कोलगवां थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। इस कार्रवाई के बाद शहर के कई वर्गों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और सतीश शर्मा पर लगाए गए आरोपों की समीक्षा नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Jan Suraaj Candidates First List: विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 51 कैंडिडेट को उतारा मैदान में

मैं कभी सिनेमा में नहीं आना चाहता था, मुझे किताबों से प्यार था: गुलजार

अकासा एयर की सह-संस्थापक नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।