Satna Crime News: बेहद खतरनाक है लंगड़े लुटेरे की कहानी…बुजुर्ग कर्मचारी को मारी गोली, फिर नकली पैर छोड़कर हो गया फरार
सतना में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां विद्युत कंपनी के कर्मचारी रामनरेश वर्मन पर राजेंद्र कुमार सोनी ने गोली चलाई। आरोपी, जो एक पैर से दिव्यांग हैं, शुरू में फरार होने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने 14 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को आरोपी की पहचान करने में मददगार साबित हुआ।
Satna Crime News/ Image Source : IBC24
- प्रेम नगर अंडरब्रिज पर रामनरेश वर्मन पर फायरिंग।
- आरोपी एक पैर से दिव्यांग, 14 घंटे में गिरफ्तार।
- घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मददगार साबित हुआ।
Satna Crime News सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में विद्युत कंपनी में कार्यरत कर्मचारी रामनरेश वर्मन पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 14 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा है। आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार सोनी के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग हैं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची है।
कूदते हुए फरार हुआ था आरोपी
Satna Crime News मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना प्रेम नगर अंडरब्रिज के ऊपर हुई थी, जहां आरोपी ने अचानक रामनरेश के सीने पर कट्टा अड़ा कर फायर कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद आरोपी का कट्टा छीन लिया गया। इसी दौरान दिव्यांग का आर्टिफिशियल पैर निकल गया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। उन्हें लगा कि आरोपी भाग नहीं पाएगा, लेकिन वह एक पैर से कूदते हुए फरार हो गया।घायल रामनरेश गंभीर हालत में कट्टे के साथ थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भेजा।
सीसीटीवी फुटेज ने खोले सारे राज़
Satna Crime News जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी एक पैर से भागते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल से मिले सुराग, मौके के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है कि आखिर इस वारदात की वजह क्या थी। वहीं, घायल रामनरेश का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- IAS Promotion and New Posting: नए साल पर ब्यूरोक्रेट्स को सौगात.. इन 71 IAS को मिलेगा प्रमोशन, 2002 बैच के ये अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव
- Gold Rate Today 12 December: सोने का अचानक सरप्राइज अटैक! 1.30 लाख पार करते ही खरीददारों के चेहरे उतरे, क्या अब गोल्ड आसमान नापेगा या अगले ही पल धरती पर लुढ़क जाएगा?
- Lok Adalat December 2025 Date: इस दिन लगेगी साल की आखिरी लोक अदालत, राजीनामा के जरिए होगा मामलों का निपटारा, देखें पूरी डिटेल

Facebook



